आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Water Drainage Line: पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल एवं कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के निवास स्थान से पानी की निकासी के लिए डाले जाने वाली पाइपलाइन के विरोध में क्षेत्रवासियों ने रोष जताया। क्षेत्रवासीय ने विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सडक़ के ऊपर पाइप लाइन डालने का विरोध जताते हुए टूटी हुई सडक़ की मरमत करने की मांग की।
सडक़ के ऊपर ही पानी निकासी की पाइपलाइन
हालही में हुई बारिश के कारण पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल एवं कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी, जिसको लेकर के भी विभाग के अधिकारियों ने जल्दबाजी में सडक़ के ऊपर ही पानी निकासी की पाइपलाइन डाल दी और सडक़ को टूटी-फूटी हालत में ही छोडक़र चले गए, इसके विरोध में क्षेत्रवासियों ने रोष जताया।
पानी की निकासी पाइप लाइन
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रवासी आरएस भाटिया व ब्रिजभान ने कहा कि हाल ही में विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा पानी की निकासी को लेकर के पाइप लाइन डाली गई है, जो सडक़ के ऊपर है वहीं सडक़ को भी तोडक़र इस हालत में छोड़ दिया गया है।
क्षेत्रवासियों को परेशानी Water Drainage Line
जिसको लेकर के क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वीआईपी एरिया होने के बावजूद यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए और टूटी हुई सडक़ का भी समाधान किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में