केंद्र सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड का डायरेक्टर बदला
Haryana-Punjab Water Dispute (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर जारी जल विवाद गहराता जा रहा है। पंजाब किसी भी हाल में हरियाणा को उसके तय हिस्से का पानी देने के खिलाफ है। वहीं दोनों प्रदेशों के बीच विवाद को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब के कोटे से तैनात भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) इंजी. आकाशदीप सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह हरियाणा के कोटे तैनात इंजी. संजीव कुमार को डायरेक्टर रेगुलेशन लगाया गया है।
इस नियुक्ति पर पंजाब सरकार ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं पंजाब सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया है। पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को लिखा कि संजीव कुमार को सिर्फ डेम सेफ्टी का अनुभव है। वाटर रेगुलेशन को लेकर उनके पास कोई अनुभव नहीं है, इसलिए इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने नंगल डैम की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां डीआईजी की अगुआई में पुलिस तैनात कर दी गई है। हरियाणा को ज्यादा पानी देने से रोकने के लिए सरकार और भी कदम उठा सकती है।
हरियाणा को पिछले 17 दिन से मिल रहा 4 क्यूसिक पानी
बता दें कि पंजाब ने करीब 17 दिन से भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले साढ़े 8 हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4 हजार कर दिया। पंजाब के उट भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा अपने कोटे का पानी मार्च में ही खत्म कर चुका है। वह 4 हजार क्यूसिक भी मानवता के आधार पर दे रहे हैं।
बीबीएमबी की बैठक में हरियाणा को पूरा पानी देने का लिया जा चुका निर्णय
इस विवाद को लेकर बुधवार शाम को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया कि हरियाणा के लिए साढ़े 8 हजार क्यूसिक पानी दिया जाएगा। अधिकारियों को इस बारे में आदेश भी दिए गए। यह मीटिंग केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर हुई। हालांकि पंजाब सरकार के प्रतिनिधि ने इसका विरोध किया। जबकि, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि फैसले के पक्ष में रहे।
हम पानी की एक बूंद भी हरियाणा को नहीं देंगे: हरपाल चीमा
वहीं पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है कि हरियाणा व राजस्थान दोनों अपने हिस्से का पानी प्रयोग कर चुके है। हम एक भी बूंद पानी हरियाणा और राजस्थान को नहीं देंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और सुनील जाखड़ को बीजेपी से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई की जाए ताकि हरियाणा को पंजाब के किसी भी हेड वर्क के माध्यम से अतिरिक्त पानी जारी न किया जाए और पहले से हरियाणा में बह रहा अतिरिक्त पानी कम किया जाए।
हिसार के जलघरों में 10 दिन का पानी शेष
हरियाणा-पंजाब के बीच जारी जल विवाद से हिसार में जल संकट गहरा सकता है। शहर स्थित जलघरों में अब सिर्फ 10 दिन का ही पानी शेष रह गया है। वहीं 20 मई तक नहरबंदी है। ऐसे में 20 दिन तक पानी को बचाकर आपूर्ति करना पब्लिक हेल्थ और एचएसवीपी दोनों के लिए चुनौती बन गया है। जलसंकट पर अब विभागों ने एक दिन छोड़ कर एक दिन शहर में पानी देने का निर्णय लिया है।
उसमें भी समय की कटौती की जाएगी। यानि 2 दिन में सिर्फ एक टाइम ही पानी आएगा। वो भी आधा या एक घंटा। पानी की कमी से शहर की कई कॉलोनियों के अलावा सेक्टरों में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। जल संकट को लेकर आज मेयर प्रवीण पोपली ने एचएसवीपी और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जलसंकट से बचने के उपाय और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए इस पर चर्चा की जाएगी।
नायब सैनी बोले-पाकिस्तान चल जाएगा पानी, पंजाब सीएम मान ने कहा-पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए
वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि पंजाब सीएम भगवंत मान की वजह से पानी पाकिस्तान चला जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि लोग तो बुला बुलाकर पीने का पानी पिलाते हैं। आज तक के इतिहास में पीने के पानी को लेकर कोई भी विवाद नहीं हुआ। पंजाब हमारा बड़ा भाई है, क्यों दोनों के बीच डिफरेंस खड़ा कर रहे हैं। मेरा घर है पंजाब, क्या हम जाएंगे नहीं पंजाब। अगर पंजाब प्यासा रहता है तो हम अपने हिस्से का पानी वहां के लोगों को देंगे। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने फिर कहा कि पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए है, इसे किसी और को नहीं जाने देंगे।
यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है, हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह सिंचाई के पानी का नहीं बल्कि पीने के पानी का मामला है। हमारी संस्कृति में, हमने अपने गुरुओं से सीखा है कि हम किसी अजनबी को भी पानी पिलाकर उसका स्वागत करते हैं। सीएम ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने पहले भी हरियाणा पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। दिल्ली की हार बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं। मैं भगवंत मान से कहूंगा कि लोगों के हित में काम करें, बाहर आकर काम करें।
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के सेक्रेटरी को बदला
वहीं अब भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के वाटर रेगुलेशन डायरेक्टर के बाद सेक्रेटरी को भी बदल दिया गया है। सेक्रेटरी सुरिंदर सिंह मित्तल हरियाणा के कोटे से बोर्ड में नियुक्त थे। अब सेक्रेटरी का चार्ज पंजाब कोटे के बलवीर सिंह को दे दिया गया है। पंजाब पुलिस ने नंगल डैम के कंट्रोलिंग स्टेशन पर घेरा डाल लिया है। किसी को भी डैम के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। उधर, डैम पर फोर्स लेकर पहुंचे पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि वह सिर्फ सिक्योरिटी रिव्यू करने आए थे। पानी के मुद्दे से पुलिस का लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें : हम पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे : मान