• टीम जल संरक्षण व पेयजल पाइप लाइन को लीकेज फ्री करके जीरो लीकेज का करेगी प्रयास

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Water Bill Will Reach Every Consumer: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी भानु प्रकाश शर्मा ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र में हर पेयजल उपभोक्ता तक पेयजल बिल पहुंचाया जाएगा और जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपभोक्ताओं को  पेयजल बिल ऑनलाइन भरने के लिए जागरूक किया जाएगा।

जल संरक्षण जागरूकता

नोडल अधिकारी भानु प्रकाश शर्मा जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की मासिक बैठक के दौरान स्टाफ  को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला सलाहकार डा. रणधीर मताना, खंड समन्वयक दिनेश मलिक,  कुशल शर्मा,  सुरेंद्र दुग्गल, बलवान सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा की जल संरक्षण जागरूकता का उन्हें अच्छा अनुभव है। अब विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह प्रयास करना चाहिए की सभी उपभोक्ता तक समय पर बिल पहुंचे । उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भरने के लिए जागरूक करने की जरूरत है।

गर्मी मौसम का विशेष जल संरक्षण अभियान

जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम यह कार्य अच्छी तरह से कर सकती है। इस मौके पर जिला सलाहकार ने जिला में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो की रिपोर्ट देते हुए कहा कि मुख्य कार्यालय के निर्देश अनुसार सभी ब्लॉक में खंड समन्वयक द्वारा गर्मी मौसम का विशेष जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य कार्यालय द्वारा निर्देशित एक्टिविटी सर्वे के दौरान की जा रही है। संयुक्त टीम द्वारा डायरिया अभियान में भाग लेकर लोगों  को स्वच्छ पेयजल उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।

पाइप लाइन को जीरो लीकेज करने का प्रयास

जिले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की संयुक्त टीम द्वारा खंड समन्वयक के नेतृृत्व मे गांव में पेयजल पाइप लाइन को लीकेज फ्री करके जीरो लीकेज करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में  हर कनैक्शन पर टेप लगवाने, अस्वच्छ कनैक्शन की पहचान करके उन्हें ठीक करवाने, अवैध कनेक्शन काटने, पेयजल आपूर्ति में क्लोरिनेशन चैक करने, स्कूल रैली, जल चौपाल व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक आयोजित करने का काम किया जा रहा है।

मोबाइल फोन से पेयजल का बिल भरें

इसके साथ ही जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम टीम द्वारा किया जा रहा है। जिला सलाहकार रणधीर मताना ने उपभोक्ताओं से कहा कि वे अपने मोबाइल फोन से पेयजल का बिल भरें। बिल भरने के लिए गुगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम एप व सीएससी सेंटर से भर सकते हैं। उपभोक्ता विभाग में पहुंच कर भी अपने बिल भर सकते हैं।

हर घर जल पहुंचाना मुख्य उद्देश्य Water Bill Will Reach Every Consumer

अधीक्षक अभियंता विक्रम सिंह मोर ने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य हर घर जल पहुंचाना है। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व ग्राम पंचायत का सामूहिक प्रयास चल रहा है। जिससे पानी की बर्बादी को भी रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई