आज समाज, नई दिल्ली: WAR 2 Teaser Release: इंतजार खत्म हुआ! जिस फिल्म का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका टीजर वीडियो रिलीज हो गया है, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’। और यह टीजर वाकई कमाल का है। एक्शन ऐसा है कि आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी और फाइट सीक्वेंस इतने जबरदस्त हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। सच कहूं तो इस टीजर ने फिल्म देखने के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

ग्रीक गॉड का मस्कुलर अवतार और एनटीआर का हिंदी डेब्यू

हमारे बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन एक बार फिर बेहद मस्कुलर अवतार में नजर आ रहे हैं उन्हें देखकर तो बस यही लगता है कि यह बंदा वाकई ‘युद्ध’ लड़ने आया है और हां, हिंदी सिनेमा में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का यह पहला कदम है। उन्हें हिंदी फिल्म में देखना अपने आप में बड़ी बात है। इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म के एक्शन सीन्स पर जबरदस्त काम किया गया है। लेकिन कहानी में कितना दम है, यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा।

ट्रेन से लेकर हवा तक, हर जगह होगी ‘वॉर’

टीजर वीडियो की बात करें तो ‘टाइगर-3’ के आखिर में ऋतिक की जो छोटी सी झलक देखने को मिली थी, वह हमें इस टीजर में भी देखने को मिलती है। इसके अलावा, इस फिल्म में एक्शन पसंद करने वालों के लिए सबकुछ है। ट्रेन के ऊपर दौड़ने से लेकर फाइटर जेट में लड़ने तक, बर्फीले इलाकों में धमाकेदार एक्शन सीन्स और बम धमाके- सबकुछ भरपूर मात्रा में मिलेगा। पहले खबरें थीं कि जूनियर एनटीआर फिल्म के लिए वजन कम कर रहे हैं, और यह टीजर में साफ नजर आ रहा है। ऋतिक रोशन को भेड़िए के साथ चलते देख फैंस सीटी बजाने पर मजबूर हो जाएंगे!

कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार और पब्लिक रिएक्शन

‘वॉर-2’ के टीजर में ज्यादा डायलॉग नहीं हैं, क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर के लिए काफी कुछ छिपाकर रखा है। लेकिन हां, टीजर में कियारा आडवाणी की भी झलक देखने को मिलती है। उनका बोल्ड लेकिन खूबसूरत अवतार आपका दिल जीत लेगा, ये तो पक्का है।

पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो ऋतिक रोशन से लेकर जूनियर एनटीआर और बड़े ट्रेड एक्सपर्ट्स ने भी इस टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में ज्यादातर फैंस इसकी तारीफ करते नजर आए। एक फैन ने तो यहां तक ​​लिख दिया, “कभी नहीं सोचा था कि ये टीजर इतना नेक्स्ट लेवल का होगा!”

रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार ‘वॉर-2’

टीजर के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने अलग-अलग भाषाओं में फिल्म के पोस्टर भी रिलीज कर दिए हैं। और सबसे बड़ी खबर! फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको अपने पसंदीदा स्टार्स को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि ‘वॉर-2’ सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी, तो किसी ने इसे ‘श्योर शॉट हिट’ बताया। कियारा आडवाणी की भी खूब तारीफ हुई है। कई फैंस ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन टीजर बताया है। अब देखना ये है कि इस फिल्म की कहानी ‘कॉप यूनिवर्स’ से कहां जुड़ती है।

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 Pro Launch: धमाकेदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और DSLR जैसे कैमरे के साथ मार्केट में मचाया धमाल