Bihar Chunav 2025, (आज समाज), नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार से अपनी 16 दिवसीय ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने से पहले कहा है कि उनकी यह यात्रा ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के लोकतांत्रिक अधिकार को बचाने की लड़ाई है। बता दें कि राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में आज यह यात्रा शुरू कर रहे हैं जो बिहार के 23 जिलों से गुजरेगी और एक सितंबर को संपन्न होगी।

वोटर लिस्ट के SIR से हो सकती है वोटों की चोरी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये आम जनता से संविधान बचाने के लिए ‘वोट अधिकार यात्रा’ में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा बिहार में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करेंगे। कांग्रेस नेता का आरोप है कि ईसी के इस अभियान से वोटों की चोरी हो सकती है।

तेजस्वी यादव भी यात्रा में शमिल होंगे

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी यात्रा में शमिल होंगे। इसके अलावा विपक्ष गठबंधन इंडिया (INDIA Alliance) की सहयोगी पार्टियां भी यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने कहा, वह सासाराम से ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे महागठबंधन के घटकों के साथ कई जिलों में जाएंगे और प्रयास रहेगा कि कोई भी वोटर यात्रा का मकसद जाने बिना न रहे। तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि किसी व्यक्ति को भी उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता। वोट से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता।

एसआईआर पर संसद से बिहार तक हंगामा

गौरतलब है कि ईसी द्वारा बिहार में शुरू किए गए मतदाता सूची के एसआईआर के बीच एक मसौदा तैयार किया गया है जिसमें राज्य के लाखों लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है। वहीं विपक्षी दल दिल्ली से लेकर बिहार तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से इस पर संसद के भीतर व बाहर हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल इस पर संसद के में चर्चा की मांग कर रहे हैं।

जानिए विपक्ष व ईसी के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद

बता दें कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे ठीक पहले चुनाव आयोग ने राज्य में मतदाता सूची में संशोधन के लिए अभियान शुरू किया है। इसी को लेकर विपक्षी दलों व ईसी के बीच विवाद शुरू हुआ है। विपक्षी पार्टियों ने वोटर लिस्ट में संशोधन को वोट बंदी करार दिया है और साथ ही कहा है कि यह राज्य में लोकतंत्र के लिए खतरा बन सकता है।

राहुल ने पेश किए हैं गड़बड़ी के आंकड़े

राहुल ने चुनाव आयोग के खिलाफ इसी सात अगस्त को बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के महादेपुरा विधानसभा क्षेत्र का डाटा पेश कर ईसी पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। हालांकि ईसी ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है और राहुल से पुख्ता सबूतों के लिए एक हलफनामा देने को कहा है। राहुल ने इससे मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Matdata Adhikar Yatra : राहुल आज से शुरू करेंगे मतदाता अधिकार यात्रा