कैट ने की स्वदेशी सामान, हमारा अभिमान की घोषणा, आज मुंबई में एकजुट होंगे सभी बड़े, छोटे संगठनों के प्रतिनिधि
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय औद्योगिक क्षेत्र इस समय अमेरिकी टैरिफ के लागू होने से उत्पन्न हुए दबाव में काम कर रहा है। हालांकि केंद्र सरकार भी इस बात को मान चुकी है कि अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ से भारतीय निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ा है। यहां तक की अभी अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ दरें ही लागू की हैं और अमेरिका हो रहे कुल निर्यात का 55 प्रतिशत भाग प्रभावित हो चुका है।
आने वााले समय में इसका और भी ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसी बीच महाराष्टÑ से अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला करने के लिए व्यापारिक संगठनों ने कमर कस ली है। वे अमेरिका को अमेरिका की भाषा में जवाब देने की तैयारी में हैं। इसी के चलत कारोबारी संगठन अब एक होकर ‘स्वदेशी सामान, हमारा अभिमान’ की शुरूआत कर रहे हैं। महाराष्ट्र के छोटे बड़े सभी कारोबारी संगठन अब एक जुट होकर इस अभियान को पूरे महाराष्ट्र में आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
इन उत्पाद क्षेत्रों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर
टैक्सटाइल सहित जेम्स एंड ज्वेलरी व फूड प्रोसेसिंग जैसे निर्यात निर्भर कारोबार पर इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। टैरिफ के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने का आह्वान किया है, जिसमें देश के कारोबारियों को लाभ मिले। कंफेडरेशन आॅफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मुंबई के चेयरमैन एवं मुंबई रिटेल ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमणीक छेड़ा ने कहा कुछ बड़े देश भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ते हुए नहीं देख पा रहे हैं। इसलिए हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है और खरीदारी करते समय हमें अपने देश में बने स्वदेशी सामानों को प्राथमिकता पर रखना होगा। मेरे देश का सामान मेरा स्वाभिमान सोच को हम आगे बढ़ा रहे हैं।
देश का पैसा देश में ही लगना चाहिए
रमणीक छेड़ा का कहना है कि, देश का पैसा देश में ही लगाओ और छोटे बड़े सभी कारोबार की गति को बढ़ाने की जरूरत है। वोकल फॉर लोकल यह केवल नारा नहीं है इसकों सही मायने में हमें आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए मुंबई में आज महाराष्ट्र के सभी व्यापारियों और संगठनों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विदेशी कंपनियों का बढ़ता आॅनलाइन कारोबार, स्थानीय खुदरा व्यापारियों की कमजोर होती स्थिति और स्वदेशी सामानों की खरीदारी को बढ़ाने के लिए उपभोक्ता से अपील अभियानों को तेज करने को लेकर विचार विर्मश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Business News Update : तीन दिन की गिरावट के बाद चमका सोना