कहा, नशे से गांवों और शहरों की रक्षा करेंगे डिफेंस कमेटियों के सदस्य, डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को पहचान पत्र बांटे
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब से उनकी सरकार प्रदेश की सत्ता में आई है उनका एक ही लक्ष्य रहा है कि पंजाब को नशा व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना। मान ने कहा कि इन दोनों बुराइयों के चलते पंजाब का बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ जारी जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। मान ने कहा कि अब प्रदेश की नशे खिलाफ जंग में हर नागरिक को सरकार का साथ देना होगा। इसके लिए सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है।
गांव व शहरों में बनेंगी डिफेंस कमेटियां
पंजाब में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और गांवों और शहरों के लिए डिफेंस कमेटियां पंजाब में से नशा तस्करी का नामोनिशान मिटा देंगी। यहां गांवों और शहरों के लिए गठित की गईं डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने गत 4 फरवरी से राज्य में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम की शुरुआत की थी, जिसके तहत नशों की बीमारी को जड़ से उखाड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से नशों की सप्लाई लाइन लगभग टूट चुकी है।
सरकार की मुहिम में साथ आई सैकड़ों पंचायतें
भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह इस बात के लिए सभी पंजाबियों का धन्यवाद करते हैं कि सरकार के इस नेक कार्य में सभी पंजाबी बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांवों और शहरों को भविष्य में नशों की लानत से मुक्त रखने के लिए डिफेंस कमेटियों का गठन किया गया है। भगवंत सिंह मान ने डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को मुखातिब होते हुए कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप नशों के विरुद्ध जंग के जरनैल बनकर गांवों और शहरों की रक्षा करेंगे। हमने पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने का सपना देखा है और आप सभी के सहयोग से इस सपने को साकार करने में दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीमा पार से नशे के साथ तस्करों को मिल रहा ‘स्पेशल गिफ्ट