आज समाज, नई दिल्ली: Vivo Y50 Series : वीवो ने Y सीरीज़ में दो और किफ़ायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। चीनी कंपनी के ये फोन Y50 सीरीज़ (2025) में लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज़ के दोनों फोन Vivo Y50 और Vivo Y50m नाम से पेश किए गए हैं। फोन में 6000mAh बैटरी, 12GB रैम, डुअल कैमरा सेटअप और IP64 प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के ये फोन खास तौर पर किफ़ायती स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं।
वीवो Y50, Y50m 5G की कीमत
वीवो के ये दोनों किफ़ायती फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। फोन का डिज़ाइन भी एक जैसा है। इसके रेगुलर मॉडल Vivo Y50 को चार स्टोरेज विकल्पों – 4GB/6GB रैम + 128GB और 8GB/12GB रैम + 256GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,199 (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 27,500 रुपये) है।
Vivo Y50m को तीन स्टोरेज वेरिएंट – 6GB रैम + 128GB, 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,499 (करीब 18,000 रुपये) है। वहीं, प्रीमियम एडिशन CNY 2299 (करीब 27,500 रुपये) में उपलब्ध होगा। ये दोनों फोन प्लैटिनम व्हाइट, स्काई ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं।
Vivo Y50 और Y50m के फीचर्स
इन दोनों Vivo फोन में 6.74 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इन फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और HD+ रेजोल्यूशन है। इन कम कीमत वाले फोन में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। इनमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों ही फ़ोनों में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 12GB की LPDDR4X रैम भी मिलती है।
दमदार बैटरी
इस फ़ोन में 44W USB टाइप-C चार्जिंग और 6000mAh की दमदार बैटरी है। इसके अलावा, इनमें रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की सुविधा भी होगी। फ़ोन के पिछले हिस्से पर 13MP का सिंगल रियर कैमरा होगा। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इनमें 5MP का कैमरा भी दिया गया है। कम्युनिकेशन के लिए, ब्लूटूथ, डुअल बैंड वाई-फ़ाई, इन्फ्रारेड ब्लास्टर और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।