गिलको डिवलेपर्स से संबंधित जगहों पर की रेड में मजीठिया से जुड़ी इकाईयों के बीच करोड़ों के संदिग्ध वित्तीय लेन-देन आया सामने, कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सबूत किए जब्त

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम जीत सिंह मजीठिया की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रहीं। आय से अधिक संपत्ति केस में 25 जून से हिरासत में चल रहे मजीठिया के कई नए संपत्ति मामले सामने आ रहे हैं। मजीठिया से पूछताछ के आधार पर प्रदेश विजीलेंस इन स्थानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए के नए लेनदेन मामले सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध पंजाब विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन फ्लाइंग स्क्वाड, एसएएस नगर में दर्ज एफआईआर के आधार पर विजीलेंस ब्यूरो, पंजाब ने शनिवार, को गिलको डिवलेपर्स के साथ जुड़ी तीन जायदादों पर छापेमारी और तलाशी ली। तलाशी के दौरान ब्यूरो ने गिलको डिवलेपर्स और बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ जुड़ी इकाईयों के बीच करोड़ों के संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के विवरणों का खुलासा किया है। इस संबंध में आगे जांच जारी है।

पूछताछ में हुआ था लेनदेन का खुलासा

आज यहां यह खुलासा करते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब और चंडीगढ़ में तलाशी ली गई। उन्होंने आगे कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गिलको डिवलेपर्स और कुछ इकाईयों के बीच कुछ संदिग्ध वित्तीय संबंध और लेन-देन सामने आए थे। इनकी बारीकि सी जांच की गई। इन लेन-देन की और गहराई से जांच करने और सम्बन्धित सबूत इकठ्ठा करने के लिए, विजीलेंस ब्यूरो ने कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया अनुसार यह तलाशियां ली हैं।

चल रही तलाशियों में कई दोषपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक उपकरण और अन्य सबूत जब्त किये गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी कार्यवाहियां कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार सख़्ती से की गई थीं और तलाशी अभी भी जारी है। प्रवक्ता ने कहा कि उपरोक्त तलाशी के दौरान इलेक्ट्रानिक यंत्र और संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : हमारा उद्देश्य योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा देना : मान