फिलहाल टिकटॉक स्टोरी में इस्तेमाल किया जा सकता है यह फीचर
TikTok (आज समाज) नई दिल्ली: टिकटॉक ने AI Alive नाम का नया फीचर लांच किया है। इस फीचर के लांच होने से अब फोटो से अपने आप वीडियो बन जाएंगे। फिलहाल यह फीचर केवल TikTok Stories में इस्तेमाल किया जा सकता है, सीधे TikTok Feed में नहीं। यह किसी भी फोटो को छोटा वीडियो बनाने वाला पहला AI टूल है, जो किसी प्रमुख वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हुआ है। Instagram, X (Twitter) और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की AI वीडियो जनरेशन टेक्नोलॉजी अब तक नहीं दी गई है।