गाड़ी को डबल डैकर बना कर ऊपर बैठे थे कांवड़िये, तेज आवाज में बज रहे थे गाने
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी को उत्तरप्रदेश पुलिस जब्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने यह कार्रवाई नियमों की अनदेखी करने पर की। कांवड़िए गाड़ी को डबल डैकर बना कर ऊपर बैठे थे। उनका म्यूजिक सिस्टम भी काफी तेज था।

सहारनपुर में कांवड़ियों की गाड़ी जब्त होने पर फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने कांवड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर है। लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निगरानी के भी निर्देश जारी किए हैं।

गांव हसेवाला के रहने वाले है कांवडिये

एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 13 जुलाई को टोहाना उपमंडल के गांव हसेवाला के कुछ श्रद्धालु नियमों की अवहेलना करते हुए कांवड़ यात्रा पर निकले थे, जिनकी गाड़ी को सहारनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के चलते जब्त कर लिया।

इन नियमों का करना होगा पालन

  • डीजे की ऊंचाई वाहन की बॉडी से अधिक न हो, ताकि बिजली के तारों से दुर्घटना की आशंका न रहे।
  • किसी भी वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठाएं।
  • ट्रैफिक नियमों एवं मोटर वाहन अधिनियम का पूर्ण रूप से पालन करें।
  • डीजे की आवाज का स्तर निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखें।
  • अवैध गतिविधियों और उन्माद फैलाने वाले कृत्यों से दूर रहें।
  • तलवार, फरसा, गंडासा, हॉकी, असला आदि किसी भी प्रकार के हथियार यात्रा में साथ रखना पूर्णत: वर्जित है।
  • यात्रा के दौरान शराब या किसी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
    पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखें। रास्ते में कचरा या गंदगी न फैलाएं।

इस धारा के तहत होगी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 172(2) के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त निर्देशों का विरोध या उल्लंघन करता है तो अधिकारी उसे हिरासत में ले सकता है या वहां से हटा सकता है। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। छोटे मामलों में 24 घंटे के भीतर रिहाई संभव है।

ये भी पढ़ें : नूंह में आज इंटरनेट रहेगा बंद

ये भी पढ़ें : बैंडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पति से लेंगी तलाक