Aaj Samaj (आज समाज),Piet Sanskriti Senior Secondary School,पानीपत : पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनएफ़एल टाउनशिप पानीपत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए ‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जपजी साहिब का पाठ, साहिबजादों की जीवनी, कविश्री तथा खालसाई खेलां का आयोजन किया गया।

 

 

Piet Sanskriti Senior Secondary SchoolPiet Sanskriti Senior Secondary School

 

शुभम तायल ने इस मौके पर इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की

स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरिओम तायल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्कूल में होते रहने चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति का ज्ञान दे सके, कहीं ऐसा न हो की हमारे बच्चे शहीदों की कुर्बानियों को भूल जाएं। इस मौके पर सुरेश तायल व राकेश तायल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्कूलों में होते रहने से बच्चो को भारतीय के गौरवान्वित इतिहास और देश के वीर  शहीदों के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। शुभम तायल ने भी इस मौके पर इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक, विद्यार्थी व शहर के गणमान्य व्यक्ति अवनीत कौर, मेयर पानीपत, चाँद भाटिया आदि मौजूद रहे। शहर के अलग-अलग गुरुद्वारे के मुखिया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook