मंजूरी के लिए सीएम के पास पहुंची फाइल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में डॉक्टरों के खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति होगी। डॉक्टरों की नियुक्ति से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए सीएम नायब सैनी के पास पहुंच चुकी है। सीएम से मंजूरी मिलते ही डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। आपको बता दें कि हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट में डॉक्टरों के 777 खाली पद अभी तक शत-प्रतिशत नहीं भर पाए हैं। फर्स्ट फेज में 777 में से करीब 502 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
जिसके बाद शेष बचे 275 पदों पर भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट में से करीब 126 डॉक्टरों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति पत्र सौंप जाने हैं। मगर ये डॉक्टर पिछले करीब दो माह से ज्वाइनिंग की इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं। अब इनकी नियुक्ति पत्र से जुड़ी फाइल सीएम नायब सिंह सैनी के पास पहुंच गई है।
रोहतक पीजीआई में हुई थी परीक्षा
अभी वेटिंग लिस्ट से जुड़े 126 डॉक्टरों की ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है कि विभाग ने वेटिंग लिस्ट से ही जुड़े 58 अन्य डॉक्टरों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया है। इन्हें पंचकूला स्थित मुख्यालय पर दस्तावेजों की जांच के लिए सुबह 10 बजे बुलाया गया है। प्रदेश में डॉक्टरों के खाली 777 पदों पर भर्ती के लिए रोहतक पीजीआई द्वारा परीक्षा ली गई थी।
बॉयोमेट्रिक के लिए शार्टलिस्टेड उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा
जिसका परिणाम स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया था। अब उनमें से शार्टलिस्टेड उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच और बॉयोमेट्रिक के लिए बुलाया जा रहा है ताकि इन्हें नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बनी डॉक्टरों को कमी को पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन
ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला