इन आठ जिलों में है बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज जिन 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है उनमें देहरादून (Dehradun), चमोली (Chamoli), नैनीताल ( Nainital), उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar), चंपावत (Champawat), रुद्रप्रयाग (Rudraprayag), बागेश्वर (Bageshwar) और उत्तरकाशी ( Uttarkashi) शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार इन जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी है। इसी के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिरा
उधर मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण लक्ष्मण पुरी के पास भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा। करीब एक घंटे तक यहां यातायात बाधित रहा। कैंपटी फॉल (Kempty Falls) में भी भारी बारिश की वजह से पानी बढ़ गया है और पुलिस प्रशासन ने कारोबारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
देहरादून में सुबह से समय खिल रही धूम, शाम को बारिश
देहरादून में मंगलवार को सुबह से शाम तक तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि शाम के समय हल्की बारिश ने गर्मी से निजात दिलवाई लेकिन इसके कुछ देर बाद फिर उसम हो गई। इसका कारण पर्याप्त बारिश न होना था। वैसे भी बीते कुछ दिन से देहरादून में रोज सुबह धूप खिलती है और शाम को बारिश हो रही है।
यहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: मानसून का कहर, दो दिन में भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत