- चार लोगों की मौत, कई मलबे में फंसे
- मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा दुख
Flash Flood After Cloudburst In Uttarkashi, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव (Dharali Village) में आज सुबह बादल फटने से लगभग पूरा गांव बह गया है और अब तक इस घटना के कारण 4 लोगों की मारे जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद गांव की खीरगंगा में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई और इसने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने घटना के कारण हुए नकसान पर गहरा दुख जताया है।
बचाव में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना व पुलिस
सूचना के बाद सेना, पुलिस, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ व अन्य टीमें मौके के लिए रवाना हुई और बचाव का काम शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि धराली बाजार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया है। जैसे ही अचानक पानी का सैलाब गांव की तरफ आया, लोगों रोते-बिलखते सुरक्षित जगहों पर भागे। इस बीच कई के मलबे की चपेट में आने की आशंका है।
होटलों व मलबे में फंसे लोग
आधिकारिक तौर कितना नुकसान हुआ है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि कई होटलों में पानी प्रवेश कर गया है और कुछ लोग जहां होटलों में फंसे हैं और कुछ मलबे में दबे हैं। कई दुकानें भी ध्वस्त हो गई हैं। अब तक चार लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
युद्ध स्तर पर काम में जुटी हैं बचाव टीमें : सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने को लेकर कहा कि राहत एवं बचाव टीमें युद्ध स्तर पर काम में जुटी हैं। उन्होंने कहा, वह घटना को लेकर लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत सरकार को एक चिनूक हेलिकॉप्टर व दो एमआई हेलिकॉप्टर बचाव कार्य के लिए देने का अनुरोध किया है।
डेढ़ दर्जन बकरियां कुड गदेरे में बहीं
उत्तरकाशी बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में आज सुबह भारी अतिवृष्टि के चलते लगभग डेढ़ दर्जन बकरियां कुड गदेरे में बह गई। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक रोहित थपलियाल के अनुसार पूरे सूबे में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषतौर पर राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। अलर्ट के मद्देनजर राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी में आज स्कूल बंद रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें : Sikkim Cloudburst Update: इंटरनेट कनेक्टिविटी कम, बचाव कार्य में आज रही दिक्कतें