Road Accident In Uttarkashi, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के पास आज सुबह चालक के नियंत्रण खो देने के बाद 41 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। कुछ लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हादसे पर गहरा दुख जताया है।

दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई : SDRF

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। उस समय बस में 41 लोग सवार थे। धरासू थाने ने एसडीआरएफ चौकी चिन्यालीसौड़ को हादसे की सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 पर्यटकों की मौत, दो घायल

सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी। एसडीआरएफ और जिला पुलिस बल ने त्वरित बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें बताया गया हादसे में 8-10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।

दुर्घटना की खबर बहुत दुखद : सीएम धामी

सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के पास बस दुर्घटना की खबर बहुत दुखद है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें उच्च केंद्रों में रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: एम्स ऋषिकेश की हेली एम्बुलेंस केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, कोई जानहानि नहीं