जल्द लांच होगा व्हाट्सएप का नया फीचर
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को सीधे व्हाट्सएप पर इम्पोर्ट कर सकेंगे। यह जानकारी फीचर ट्रैकर WABetaInfo के माध्यम से सामने आई है, जिसने बताया कि यह सुविधा फिलहाल WhatsApp Beta for Android 2.25.21.23 वर्जन में टेस्टिंग के चरण में है।
अब तक अगर कोई यूज़र अपने Facebook या Instagram की प्रोफाइल फोटो WhatsApp पर लगाना चाहता था, तो उसे पहले वह फोटो डाउनलोड करनी पड़ती थी और फिर WhatsApp पर मैन्युअली अपलोड करना पड़ता था, लेकिन नए फीचर के तहत यह प्रक्रिया अब काफी आसान हो जाएगी।