अमेरिका के बाद रूस ने भी शुरू किया दोबारा अपना परमाणु कार्यक्रम, रूस के विदेश मंत्री ने की पुष्टि
US-Russia Nuclear Test (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले करीब एक पखवाड़े से विश्व में परिस्थितियां एक बार फिर से बदलना शुरू हो चुकी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के ऐलान के बाद अब रूस ने भी अपना परमाणु कार्यक्रम दोबारा से शुरू करने की पुष्टि की है। ज्ञात रहे कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त कराने के लिए अमेरिका रूस पर कई तरह के सख्त प्रतिबंध लगा चुका है जिससे अमेरिका और रूस के आपसी रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो चुके हैं।
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने पिछले दिनों दिए एक बयान में यह कहकर पूरे विश्व को चौंका दिया था कि उसके पास पूरी दुनिया को खत्म करने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं। इसके साथ ही उसने रूस और चीन से खुद को खतरा बताते हुए परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए थे।
परमाणु कार्यक्रम पर यह बोले रूसी विदेश मंत्री
रूस ने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की दिशा में औपचारिक कदम बढ़ा दिए हैं। विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निदेर्शों के तहत परमाणु परीक्षण की संभावना पर काम शुरू हो गया है। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका अपने परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करेगा।
लावरोव ने बताया कि पांच नवंबर को राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक में विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और नागरिक विभागों को यह निर्देश दिया था कि अगर अमेरिका व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि से पीछे हटता है, तो रूस भी परमाणु परीक्षण की तैयारी करे। उन्होंने कहा कि यह कार्य क्रियान्वयन के लिए स्वीकार कर लिया गया है और संबंधित एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं।
लावरोव का बयान और रूस की स्थिति
लावरोव ने कहा कि रूस फिलहाल इस प्रक्रिया को तकनीकी और रणनीतिक स्तर पर परख रहा है और जनता को समय आने पर परिणामों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रूस केवल तभी परमाणु परीक्षण करेगा जब अमेरिका पहले कदम उठाएगा। लावरोव ने बताया कि अब तक अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली की हवा में बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर