Panic After Drones In Chhajlat , oradabad, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक इलाके में रात में घरों के ऊपर बार-बार ड्रोन उड़ने की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार घटना छजलैट इलाके में गुरुवार रात की है। अपने घरों के ऊपर ड्रोन उड़ता देखकर इलाके के लोग डर गए। उन्हें इस बात का डर है कि संगठित गिरोह चोरी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP Crime News : यूपी में किशोर की हत्या, छह टुकड़ों में मिला शव

इलाके के लोगों में दहशत, हवा में फायरिंग भी कर रहे

ड्रोन की घटना के बाद छजलैट निवासियों ने रात में गश्त शुरू कर दी है और संभावित अपराधियों को रोकने के लिए हवा में फायरिंग भी कर दी। बताया गया है कि एक ड्रोन आसमान में मंडराता हुआ दिखाई दिया, जिससे घबराए ग्रामीणों ने, यह सोचकर कि चोर उनके घरों को निशाना बना रहे हैं, हवा में फायरिंग शुरू कर दी।

एसपी कुंवर आकाश सिंह का बयान

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह के अनुसार, हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, लेकिन मौजूदा समय में ये घटनाएं कुछ युवकों द्वारा की गई एक साधारण शरारत लगती है। उन्होंने कहा, ऐसे ड्रोन बाजार में आजकल आसानी से मिल जाते हैं और संभवत: ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के मकसद से इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

इलाके के लोगों ने बनाए हैं वीडियो

कुंवर आकाश सिंह ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ग्रामीण इलाकों में रिमोट कंट्रोल से संचालित इन ड्रोनों की पहचान करके ऐसी हरकतों को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने घटना के वीडियो रिकॉर्ड किए हैं जो अब प्रसारित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Manipur Drone Attack: कुकी उग्रवादियों ने फिर किए ड्रोन से हमले, महिला समेत 3 लोग घायल