Bulldozer Action On Changur Baba House, (आज समाज) लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Jamaluddin alias Changur Baba) उर्फ पीर बाबा के घर पर आज बुलडोजर कार्रवाई की गई। यूपी एटीएस के मुताबिक छांगुर बाबा पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने के साथ ही धर्मांतरण के लिए ‘रेट लिस्ट’ बनाने सहित कई गंभीर आरोप हैं। छांगुर बाबा के अलावा उतरौला में उसके सहयोगियों की संपत्ति पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है।

बाबा व उसकी महिला दोस्त नीतू उर्फ नसरीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा व उसकी महिला दोस्त नीतू उर्फ नसरीन को धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बलरामपुर जिले के मधुपुर निवासी ये दोनों लोग लखनऊ के विकास नगर स्थित एक होटल में छिपकर रह रहे थे। छांगुर बाबा ने मधुपुर में एक घर बनाया था। प्रशासन ने इमारत के अवैध हिस्से पर बुलडोजर कार्रवाई की है।

लालच देकर करवा रहे थे गैर-मुस्लिमों का धर्मांतरण

छांगुर बाबा पर आरोप है कि वे लालच देकर मासूम गैर-मुस्लिम लोगों को बहला फुसलाकर उनका धर्मांतरण करवा रहे थे। छांगुर बाबा ने जिन लोगों का धर्मांतरण करवाया है उनमें से कुछ लोग हाल ही में लखनऊ स्थित अपने घर लौटे हैं। आरोप है कि धर्मांतरण करवाने वालों को जाति के हिसाब से पैसे दिए जाते थे और विशेष तौर पर लड़कियों को टारगेट किया जाता था। इस तरह के खुलासों के बाद घटना को लेकर समूचे प्रदेश में आक्रोश है।

40 से अधिक बैंक खाते, 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

छांगुर बाबा के 40 से अधिक बैंक खाते हैं और इन खातों में 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा का लेनदेन है। खाड़ी देशों से इनके खातों में पैसे भेजे गए हैं। यही नहीं, जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा 40 दफा इस्लामिक देशों का दौरा भी कर चुके हैं। जांच में यह भी समाने आया है कि छांगुर बाबाद ने नीतू उर्फ नसरीन नीतू का धर्मांतरण करके से नसरीन नाम दिया था। तीन करोड़ रुपए की लागत से 3 बीघा में बना मकान नसरीन के नाम पर है और यह छांगुर बाबा का मुख्य अड्डा था और एटीएम के अनुसार वह यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था।

तीन नोटिस दिए, जवाब न मिलने पर एक्शन

कोठी पर सोमवार को तीसरा नोटिस चस्पा किया था। उतरौला तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि छांगुर ने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया। प्रशासन ने इस कारण अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का निर्णय लिया। प्रशासन के बड़े अधिकारियों व भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में आज सुबह करीब 10 बजे तीन बुलडोजर लेकर टीम मौके पर पहुंची। मेन गेट पर लगा ताला तोड़ने के बाद टीम अंदर गई। इसके बाद घर के हर कमरे की गहन तलाशी ली। डीएम पवन अग्रवाल मौके पर हैं।

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर यूपी सरकार को लगाई फटकार