• गुजरात से ट्रेन से दिल्ली आया, किसी तरह रबूपुरा पहुंच गया
  • तेजस झानी ने सीमा पर काला जादू करने का आरोप लगाया

Attack On Seema Haider At Greater Noida, (आज समाज), लखनऊ: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर शनिवार शाम को गुजरात से आए एक युवक ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। सीमा हैदर पाकिस्तान से आकर भारत की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं। उस पर हमला करने वाले युवक की पहचान तेजस झानी के तौर पर हुई है और वह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के टीबी हॉस्पिटल के समीप रहता है।

गला घोंटने की कोशिश, 3-4 थप्पड़ जड़े

आरोप है कि तेजस झानी (Tejas Jhani) बीते कल शाम जबरदस्ती सीमा हैदर के घर में घुस गया और पहले तेजस झानी ने सीमा को 3-4 थप्पड़ जड़े और उसके बाद उसका गला घोंटने की कोशिश की। सीमा ने शोर मचाया और तभी उसके परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोप युवक को उन्होंने दबोच लिया। लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तेजस झानी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है।

सीमा हैदर पर काला जादू करने का आरोप लगाया

एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि आरोपी युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सीमा हैदर ने उसके ऊपर काला जादू किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि तेजस झानी मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह गुजरात से ट्रेन से दिल्ली आया और उसके बाद किसी तरह रबूपुरा पहुंच गया।

मैन दरवाजे पर जोर-जोर से मारे पैर

सूत्रों के अनुसार तेजस झानी ने शनिवार शाम को लगभग सात बजे उसने सीमा हैदर के घर पर पहुंचकर मैन दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारे। फिर सीमा ने जब दरवाजा खोला तो अंदर घुसते ही तेजस झानी ने उसका गला दबाने की कोशिश की और उसे थप्पड़ भी जड़ दिए। सीमा हैदर डर और उसने शोर मचा दिया। सुनते ही सीमा के परिवार वाले लोग मौके पर पहुंचे और तेजस झानी को पकड़कर उसकी पिटाई की।

पुलिस ने अरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी कॉल डिटेल की जाचं की जा रही है। एसीपी सार्थक सेंगर (ACP Sarthak Sengar) ने बताया है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के परिवार वालों को सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : UP News: गाजियाबाद में मंदिर में निकाह, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद रुकी शाद