Ruckus In Kanchanpur Ghopla village Of Meerut, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में परतापुर थानांतर्गत एक गांव में आज जुमे की नमाज से पहले हंगामा हो गया। घटना कंचनपुर घोपला गांव की है। सूत्रों के अनुसार समुदाय विशेष के लोग नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे और इस बीच उन्हें गांव के लोगों ने रोककर वापस जाने को कहा। इसी को लकर हंगामा हुआ। सूचना के बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया।
स्टंट व हुड़दंग करते हैं नमाजी : ग्रामीण
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों का आरोप था कि हर जुमे की नमाज पर 250-300 लोग कंचनपुर घोपला गांव स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आते हैं और लौटते वक्त वे स्टंट व हुड़दंगबाजी करते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
पहले इस बात को लेकर कहासुनी, फिर बढ़ी बात
गांव के लोगों ने नमाज के लिए जा रहे लोगों को वापस जाने को जब कहा तो युवकों ने कहा कि वे मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर मामला शांत करवाया। जो लोग नमाज पढ़ने आते हैं वे दिल्ली रोड, रैपिड रेल की निमार्णाधीन कंपनी एलएंडटी, और पास की दुकानों पर काम करते हैं।
लौटते हुए नमाजी रास्ता घेरकर चलते हैं
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद लौटते हुए नमाजी रास्ता घेरकर चलते हैं और इनमें कुछ युवक स्टंट करते हैं तो कुछ हुड़दंग मचाते हैं। लोगों ने बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को गांव में रहने वाले एक युवक को नमाज पढ़कर जा रहे युवक की मोटरसाइकिल से टक्कर लग गई थी। वहीं नमाजियों ने कहा, समीप कोई मस्जिद नहीं है, इसलिए नमाज अता करने के लिए घोपला गांव की मस्जिद में जाते हैं और शांति से लौट जाते हैं।
यह भी पढ़ें : UP News: गाजियाबाद में मंदिर में निकाह, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद रुकी शादी