- एलपीजी या बिजली की तारें हो सकती हैं घटना की वजह
- शनिवार आधी रात को करब 12 बजे की घटना: CFO
Fire Erupts in Mohan Hotel Lucknow, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मोहन होटल (Mohan hotel) में आज तड़के आग लग गई। घटना करीब 12 बजे हुई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल के 17 कमरे लोगों से भरे थे। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग बुझा दी गई है।
यह भी पढ़ें: UP Bus Fire: लखनऊ में बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
ग्राउंड फ्लोर पर किचन में लगी थी आग
लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने बताया कि उन्हें शनिवार आधी रात को करब 12 बजे होटल के किचन में आग लगने की सूचना मिली। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन में आग लगी थी। होटल के 17 कमरे थे। उन्होंने बताया कि आग बुझा दी गई और घटना में कोई जानि नुकसान नहीं हुआ है। सीएफओ के अनुसार, 17 कमरों में करीब 30 लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कारणों का अभी पता नहीं चला
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि एलपीजी या बिजली के तारों के कारण आग लगी होगी। उन्होंने कहा, अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, क्योंकि रसोई में आग लगी थी, इसलिए रसोई में कई जगह ऐसी हैं, जहां आग लग सकती है, क्योंकि वहां एलपीजी भी है। खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली दूसरी चीजें भी हैं। बिजली की चीजें हैं।