CM Yogi On BrahMos Power, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर किसी ने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत नहीं देखी है, तो उसे पाकिस्तान से पूछना चाहिए। दरअसल, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वर्चुअली ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया और इस कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए।

आपरेशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया को दिया संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने उद्घाटन समारोह में जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आतंकवाद के किसी भी अन्य कृत्य को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। उन्होंने कहा, आतंकवाद कभी भी प्यार की भाषा को स्वीकार नहीं कर सकता, इसलिए इसका जवाब उसी की भाषा में दिया जाना चाहिए और आॅपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है।

आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा जरूरी

सीएम योगी ने कहा, आपने आपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की झलक देखी होगी। अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए। उन्होंने कहा, आतंकवाद की समस्या का समाधान तब तक नहीं हो सकता जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक स्वर में लड़ना होगा।

राजनाथ ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के कारण उनका दिल्ली में रहना जरूरी था। राजनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को लखनऊ में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी थी।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य-सहिष्णुता की नीति का प्रमाण : राजनाथ