• आपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार : सीएम

CM Yogi launches Bharat Shaurya Tiranga Yatra, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर कोई हमें परेशान करेगा तो हम उसे किसी सूरत में नहीं छोड़ेंंगे। लखनऊ में आज ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ (Bharat Shaurya Tiranga Yatra) की शुरुआत के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस दौरान आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना की गई।

कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकियों का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा और उन्हें कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, हमारे सैनिकों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ‘हम छेड़ेंगे नहीं, पर अगर कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं’। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू कि गए आॅपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया ने अब भारतीय सैनिकों की वीरता को स्वीकार किया है।

पाकिस्तान व पीओके में 100 से ज्यादा आतंकी मारे

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिसकी पूरे देश और दुनिया ने निंदा की है। आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान ने इस पूरी घटना पर चुप्पी साधे रखी। पाकिस्तान द्वारा अपनी हरकत से सबक न लेने पर भारत ने आपरेशन सिंदूर चलाया और पहले ही दिन पाकिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) घुसकर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।

इस मकसद से शुरू की गई है भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह भाजपा द्वारा तिरंगे और सैनिकों के प्रति सम्मान दिखाने और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के मकसद से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है। उन्होंने कहा, इस तिरंगे और हमारे सैनिकों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए, पीएम मोदी जी के प्रति सभी आभार व्यक्त करें।

विकसित भारत के लिए ‘राष्ट्र पहले’ की भावना पर भी जोर

यूपी सीएम ने विकसित भारत के विजन को हासिल करने के लिए ‘राष्ट्र पहले’ की भावना पर भी जोर दिया। उन्होंने हमारा उद्देश्य ‘विकसित भारत’ के विजन को पूरा करने के लिए ‘राष्ट्र पहले’ की भावना से काम करना होना चाहिए। जब 140 करोड़ भारतीय ‘राष्ट्र पहले’ की भावना से काम करते हैं, तो कोई भी ताकत भारत का विरोध नहीं कर सकती। आज हम उस संकल्प को याद दिलाने के लिए इस ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग ले रहे हैं।

आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पाक नेता व अफसर

दुनिया ने पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत को देखा है, जहां उसके सैन्य अधिकारी और शीर्ष नेता आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। ये चीजें बताती हैं कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है। उन्होंने कहा, पिछले 70-75 सालों में पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए हैं।

ये भी पढ़ें: CM Omar Abdullah: सीमा पार गोलीबारी से प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार