Accident In Mathura, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक मिनी वैन के ट्रक से टकराने के कारण छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा आज तड़के लगभग 3 बजे माइलस्टोन 140 पर हुआ।
ये भी पढ़ें : UP Accident: शादी से लौट रहे दिल्ली के परिवार के 5 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिनी वैन आगरा जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार (Shlok Kumar) ने बताया संभवत: मिनी वैन के चालक को ड्राइव करते हुए नींद आ गई जिसके कारण यह ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि सभी 6 छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : UP Accident: अमेठी में शव लेकर जा रही एंबुलेंस को पिकअप ने मारी टक्कर, 5 मरे
माइलस्टोन 131 के पास एक अन्य दुर्घटना में 17 लोग घायल
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मथुरा में माइलस्टोन 131 के पास एक अन्य दुर्घटना में दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक निजी बस सुबह करीब 4 बजे माइलस्टोन पलट गई। इस दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गए। एसएसपी ने ताया कि 8 घायलों को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 9 को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें : UP Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क दुर्घटना में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत