• हादसे का शिकार हुए लोगों में 4 दोस्त

Road Accident In Shahjahanpur, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार दोस्त थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मदनापुर थानांतर्गत इको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। मारे गए चारों दोस्त बाइक पर सवार थे। जबकि हादसे का शिकार हुए अन्य दो लोग कार में सवार थे। मृतक 18 से 40 की उम्र के बीच हैं।

काबिलपुर गांव के सामने हुआ हादसा

मदनापुर पुलिस के अनुसार काबिलपुर गांव के सामने हादसा सोमवार रात लगभग 11 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कार मदनापुर की ओर से आ रही थी और बाइक बरेली की ओर जा रही थी। इसी दौरान दानों वाहनों आमने-सामने टकरा हो गई। टक्कर इतनी जोरदार था कि बाइक में आग लग गई। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एंव बचाव का काम शुरू किया। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। उसके बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां से मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

आज सुबह मौके पर पहुंचे SP

पुलिस अधिक्षक (SP) राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi) आज सुबह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और बाकी 4 लोगों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP Accident: चित्रकूट जिले में डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत, 6 गंभीर