Five Killed In Mainpuri UP, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तेज रफ़्तार एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी और इससे कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है और एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा आज दोपहर लगभग एक बजे के आसपास बेवर थानांतर्गत (Bewar Police Station) नगला ताल (Nagla Tal) के पास जीटी रोड पर हुआ। एक बच्ची गंभीर है।
बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई कार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुआ पीड़िता परिवार स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा से छिबरामऊ जा रहा था। इस बीच कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटकर दूसरी लेन में जा पहुंची। तभी नवीगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे टकर मार दी। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम छा गया। सूचना के बाद बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकलवाया। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) गणेश प्रसाद साहा (Ganesh Prasad Saha) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में जाना बच्ची का हाल
घायल बच्ची की पहचान आराध्या के रूप में हुई है। एसपी गणेश प्रसाद साहा (Ganesh Prasad Saha) ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने बच्ची के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। एसपी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया।
बहुत तेज रफ्तार में था ट्रक : चश्मदीद
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बहुत तेज गति में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाने प्रयास भी नहीं किया। इलाके के लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर आए दिन लोग तेज रफ्तार की भेंट चढ़ते हैं। इसलिए इस समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : UP Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई वैन, 6 लोगों की मौके पर मौत