• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

Uttar Pradesh News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में एक बोलेरो कार (bolero car) के अनियंत्रित होकर सरयू नहर (Saryu Canal) में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मूरगंज थानांतर्गत (Moorganj Police Station) सीहगांव-खरगूपुर मार्ग (Sihgaon-Khargupur Road) पर यह हादसा हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी जिस कारण यह बेकाबू होकर नहर में गिरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) व अन्य ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

तीर्थनाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे पीड़ित

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित तीर्थनाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क से फिसलकर नहर में जा गिरा। पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान 12 वर्षीय महक, 35 वर्षीय बीना, 22 वर्षीय काजल, अनुसूया, संजू वर्मा, सौम्या, अंकित, नंदिनी, दुर्गेश, अंजू व शुभ के रूप में हुई है। हताहतों में ज्यादातर लोग एक ही परिवार के हैं।

मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता का एलान

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के लोगो की मदद से शवों को नहर से बाहर निकाला। सीएम योगी ने जिला अधिकारियों को घायलों का तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए  की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें : UP Accident: मैनपुरी में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्ची गंभीर