(Charkhi Dadri News) आज समाज नेटवर्क, बाढड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह की धर्मपत्नी मुन्नी देवी ने बाढड़ा महिला महाविद्यालय में पौधारोपण कर छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया।उन्होंने छात्राओं से इस दिशा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुन्नी देवी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संस्कारवान बनाती हैं, इसलिए उन्हें पर्यावरण जैसे सामाजिक मुद्दों से अवगत करवाना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति को इसमें अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। मुन्नी देवी के इस दौरे को लेकर महाविद्यालय की छात्राओं और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने मुन्नी देवी की बातों को ध्यान से सुना और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम के बाद मुन्नी देवी ने बाढड़ा हनुमान मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

उन्होंने धार्मिक आयोजनों का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सही मार्ग पर चलने और अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य सूबे सिंह, प्रो. परमजीत सिंह, प्रो. गुनीपाल सिंह, प्रो. मीना कुमारी, प्रो. अनिता, धर्मसेना पदाधिकारी बलवान सिंह आर्य, प्रविंद्र मांढी, महेंद्र शर्मा, वेद कौर आर्य नगर, मुन्नी बाढड़ा, अजय हडोदा, रविंद्र कोच भांडवा, सांसद निजी सचिव पंकज कौशिक, लीला बीडीसी एवं छात्राएं मौजूद रही।

Commissioner Pradeep Dahiya visited the low lying areas : गुरुग्राम में जलभराव से स्थायी निजात के लिए आयुक्त प्रदीप दहिया ने किया निचले इलाकों का दौरा