Syed Modi International Badminton Championship: सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप :श्रीकांत क्वाटर्रफाइनल में, प्रणीत बाहर

0
541

लखनऊ। तीसरी वरीयता प्राप्त और खिताब के प्रबल दावेदार भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन परूपल्ली कश्यप पर गुरुवार को संघर्षपूर्ण जीत के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जबकि चौथी सीड बी साई प्रणीत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत ने कश्यप को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 22-20, 21-16 से पराजित किया।
विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर के श्रीकांत ने 23वें नंबर के कश्यप के खिलाफ अब अपना करियर रिकार्ड 2-2 कर लिया है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीन साल के लंबे अंतराल के बाद जाकर यह पहला मुकाबला है। चौथी सीड प्रणीत का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया। प्रणीत को थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न ने 33 मिनट में 21-11, 21-17 से हरा दिया। भारत के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सातवीं सीड कोरिया के सोन वान हो ने 41 मिनट में 21-14, 21-17 से हरा दिया। क्वाटर्रफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला सोन वान हो से होगा जबकि सौरभ वर्मा के सामने विदितसार्न की चुनौती होगी।
गैर वरीय सौरभ वर्मा ने हमवतन आलाप मिश्रा को मात्र 28 मिनट में 21-11, 21-18 से पराजित कर क्वाटर्रफाइनल में जगह बनाई जबकि अजय जयराम चीन के झाओ जुन पेंग से पराजित हो गये। जुन ने जयराम को 56 मिनट में 21-18, 14-21, 30-28 से हराया। एच एस प्रणय को आठवीं सीड ताइपे के वांग जू वेई से 57 मिनट के संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। जू वेई ने यह मुकाबला 14-21, 21-10, 21-11 से जीता।
महिलाओं में रूतुपर्णा दास ने तन्वी लाड को 28 मिनट में 21-16, 21-13 से पराजित कर अंतिम आठ में स्थान बनाया। ऋतुपर्णा का अगला मुकाबला हमवतन श्रुति मुंदादा से होगा, जिन्होंने बेल्जियम की लियान तान को 34 मिनट में 21-18, 21-14 से हराया। पुरुषों में सिरिल वर्मा दूसरे दौर में पराजित हो गये। महिला युगल में सिमरन सिंह ही और रितिका ठाकर ने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई को 21-12, 21-15 से पराजित कर क्वाटर्रफाइनल में स्थान बनाया।
आठवीं सीड अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी के खिलाफ पहले गेम में 0-2 से पीछे रहते हुये मैच छोड़ दिया। अश्विनी के टखने में चोट आने के कारण भारतीय जोड़ी को यह मुकाबला छोड़ना पड़ा। मनीषा के और ऋतुपर्णा पांडा को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा। कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख ने हमवतन शेषाद्री सान्याल और लावण्या शर्मा को 21-13, 21-6 से हराकर क्वाटर्रफाइनल में स्थान बनाया। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी दूसरे दौर में पराजित हो गई। महिलाओं में ओलम्पिक चैंपियन और चौथी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन को दूसरे दौर का मैच जीतने में पसीना बहाना पड़ गया। मारिन ने कोरिया की सिम यू जिन को 56 मिनट में 19-21, 21-13, 21-11 से हराया।

SHARE