सिपाही 20 हजार की रिश्वत लेता काबू, कोर्ट में पेशी

0
390

आज समाज डिजिटल, करनाल:

सेक्टर-4 चौकी पुलिस से एक सिपाही को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किए जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि एक विवाद में आरोपी सिपाही समझौता कराने की ऐवज में पैसों की मांग कर रहा था। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे स्टेट विजिलेंस टीम करनाल ने पकड़ा है। विजिलेंस के डीएसपी रामदत के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर-4 ने सिपाही मनोज कुमार को सेक्टर-4 वासी विक्रम से 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा गया है। राकेश का कमेटी के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चला हुआ था। यह विवाद 50 हजार के लेन-देन को लेकर था। जिसको लेकर आरोपी सिपाही ने रुपयों की मांग की थी। विक्रम ने जब राकेश के साथ हिसाब नहीं किया तो विक्रम ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। विजिलेंस टीम ने योजना के साथ काम करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सिपाही मनोज कुमार को विक्रम से 20 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया।

SHARE