I will not let anyone’s bullying run, will be heard in fast track court – Anil Vij: निकिता हत्याकांड- मैं किसी की दबंगई नहीं चलने दूंगा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई- अनिल विज

0
246

नई दिल्ली। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड मामले में कई बाते कहीं और कहा कि वह किसी की दबंगई नहीं चलने देंगे। पहले ही उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले में अदालत में चार्जशीट पेश करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दो साल पहले इस मामले में कांग्रेस नेताओं के प्रभाव के कारण पुलिस ने समझौता करा दिया था। लेकिन अब वो ऐसी दबंगई होने नहीं देंगे। अन‍िल विज ने ट्वीट कर लिखा कि मैं किसी की दबंगई की चलने नहीं दूंगा। हत्यारे तौसिफ को जुर्म कबूल है।” इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में कहा था निकिता हत्यकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी, ताकि दिन प्रतिदिन सुनवाई हो सके और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके। फरीदाबाद पुलिस को जल्द से जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है।

SHARE