बरनाला टीम ने बठिंडा की टीम को 74 दौड़ से हराया

0
589
अखिलेश बंसल, बरनाला।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के नेतृत्व में हो रहे पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट सीनियर 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बरनाला ने बठिंडा को 74 रन से पराजित कर दिया है। जिसको लेकर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विवेक और महासचिव रविंदर गुप्ता ने टीम को जीत की बधाई दी है। जिला क्रिकेट संघ बरनाला के महासचिव रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पंजाब भर से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को होगा।
बरनाला के ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुए पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बरनाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बरनाला की ओर से वीनस गर्ग और मनदीपिंदर बावा ने पारी की शुरुआत की। वीनस गर्ग ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए, मनिंदर बावा ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए, बल्लेबाज संदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में 73 रन बना कर अंत तक नॉट आउट रहे। उन्हें मैन ऑफ दी मैच भी घोषित किया गया। बरनाला की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।  रन रेट 10.40 रन प्रति ओवर रहा।
बठिंडा की शुरुआत खराब रही। उनके ओपनर कमलजीत सिंह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। अमनदीप सिंह ने केवल 2 रन बनाए। उदय प्रताप शरण ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान अर्जुन सिंह महज 11 रन पर आउट हो गए। बठिंडा 17.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। बठिंडा के उदय प्रताप शरण और अवीर कोहली ने 2-2 और तरणप्रीत सिंह बराड़ और पाल खुराना ने 1-1 विकेट लिए। जबकि बरनाला के गेंदबाज संदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
Attachments area
SHARE