पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हालांकि यह हादसे किसी सड़क पर नहीं हुआ बल्कि पश्चिम विहार स्थित एक्शन बालाजी अस्पताल के बेसमेंट में हुआ। यहां कार्बन वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक निजी कंपनी जिसके पास इस प्लांट की सफाई का टेंडर था। उसके दो कर्मचारी टैंक की सफाई के लिए पहुंचे थे। इन कर्मियों के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे ।

पहले एक हुआ अचेत, बाद में दूसरा भी टैंक में उतर गया

जानकारी के अनुसार दोनों कर्मियों में से पहले एक कर्मी टैंक में उतरा। टैंक में पहुंचते ही वह अचेत हो गया। जिसके बाद उसे देखने के लिए दूसरा कर्मी टैंक में उतर गया। नीचे जाने के कुछ ही पल बाद वह भी अचेत हो गया। दोनों के इस तरह अचेत होने से वहां पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस और संबंधित कंपनी को दीद्ध

जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि बिना सुरक्षा उपकरणों के दोनों मजदूरों बृजेश (26) और विक्रम (30) को टैंक की सफाई के लिए उतार दिया गया, जिससे उनकी जान गई। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। मंगलवार शाम 6:45 बजे सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अस्पताल के बेसमेंट में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में 4-5 टैंक बने हैं। अस्पताल ने सफाई का जिम्मा एक ठेकेदार को दिया है।

ठेकेदार टैंक की सफाई के लिए मंगलवार को बृजेश और विक्रम को लाया था। टैंक में पहले बृजेश उतरा और अंदर पहुंचते ही अचेत हो गया। उसे देखने विक्रम टैंक में गया तो वह भी अचेत हो गया।