मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ हादसा
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में दो किशोरियों की तालाब में डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लड़कियों को बाहर निकाला। लड़कियों को सिटी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा आज दोपहर 12 बजे के के करीब हुआ। जान गंवाने वाली किशोरियों की पहचान सिटी के सुल्तानपुर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि व पंजाब के बरनौली निवासी 17 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई।

टेली का कोर्स कर रही थी युवतियां

महावीर पार्क शहर के बीचोंबीच अग्रसेन चौक के पास स्थित है। इस पार्क में बोटिंग के लिए किश्तियां भी पड़ी हुई है लेकिन अभी बोटिंग शुरू नहीं हुई है। दोनों युवतियां सिटी के हार्टेन में टेली का कोर्स कर रही थी। सुबह 9 से 11 बजे की क्लास लगाने के बाद पार्क में आई थी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 6.36 लाख परिवार हुए गरीबी रेखा से बाहर

यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस की संपत्ति कुर्क