ट्रक में शातिराना तरीके से छुपाकर कर रहे थे नशा तस्करी
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से चौकस है। इसी के चलते राजधानी की सीमा में आने जाने वाले हर बड़े व बाहरी वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के इसी कदम के चलते एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जोकि करोड़ों रुपए का नशीला पदार्थ ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने उनसे एक करोड़ रुपये की कीमत के 365.030 किग्रा गांजा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी दीपक (36) और सुनील उर्फ काला (25) के रूप में हुई है। आरोपी इसे ओडिशा से एक ट्रक में छिपाकर दिल्ली लाए थे।
शातिराना तरीके से बनाया था अलग से केबिन
जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। आरोपियों ने वाहन चालक के केबिन के पीछे गांजा छिपाने के लिए ट्रक में विशेष रूप से कक्ष बनाया हुआ था। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। बरामद गांजे की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जानी थी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया, पुलिस टीम को सूचना मिली कि ट्रक में मादक पदार्थ की बड़ी खेप छिपाकर दिल्ली-एनसीआर की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर 9 मई को पुलिस टीम ने हरियाणा नंबर के ट्रक को रोक कर दो तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दीपक उर्फ दीपू पिछले 10 साल से भारी वाहन चला रहा है। करीब छह महीने पहले उसके जानकार साथी बिंदर ने उसे संजीव राणा नाम के तस्कर के यहां वाहन चलाने की नौकरी दिलाने में मदद की। 26 अप्रैल को संजीव राणा ने दीपक और सुनील मलिक को ट्रक से नोएडा से कोलकाता चिप्स पहुंचाने के बहाने भेजा था। वहां माल को उतारने के बाद राणा के निर्देश पर दोनों ओडिशा के ब्रह्मपुर चले गए। ऐसे में रात में उन्होंने चोरी-छिपे गांजा लोड किया।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में राहत का दौर खत्म, अब गर्मी दिखाएगी तेवर