हेरोइन की सप्लाई करने पहुंचे थे तस्कर, सूचना मिलने पर पुलिस ने घेरा

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : कपूरथला के गांव खीरांवाली के नजदीक नशा तस्करों और पुलिस के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई। जब नशा तस्कर वहां पर हेरोइन की सप्लाई देने पहुंचे। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में एक नशा तस्कर के घायल होने की भी सूचना है। वहीं नशा तस्करों की तरफ से की गई फायरिंग में किसी पुलिस कर्मी के घायल होने का समाचार नहीं है।

अमृतसर के रहने वाले हैं तस्कर

अमृतसर निवासी दो तस्कर स्विफ्ट कार में कपूरथला के गांव खीरांवाली के नजदीक नशा सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी, तभी एक कार को रुकने का इशारा किया तो कार में सवार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को काबू कर लिया।

एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और हेरोइन की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना फत्तूढींगा में एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक तस्कर फायरिंग में नहीं, बल्कि भागने के चक्कर में जख्मी हुआ है। तस्करों की फायरिंग से एक पुलिस कर्मी बाल-बाल बचा है। पकड़े गए एक आरोपी पर 14 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान जारी

पंजाब पुलिस ने प्रदेश से नशा पूरी तरह खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान प्रदेश भर में करीब 400 जगह छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और ड्रग मनी हाथ लगी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देश पर राज्य में से नशों के मुकम्मल खात्मे के लिए जारी जंग युद्ध नशों विरुद्ध के 145वें दिन पंजाब पुलिस ने 400 स्थानों पर छापेमारी की और राज्य भर में 60 एफआईआर दर्ज करने के उपरांत 85 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ 145 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 23,237 हो गई है। बताने योग्य है कि इस छापेमारी स्वरूप नशा तस्करों के कब्जे में से 1.6 किलो हेरोइन, 1 किलो अफीम, 8.09 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कपास की खेती से पंजाब के किसानों का मोह भंग