- हरफूल जाट जुलानी के नाम से बड़ा गेट बनवाने की मांग
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Two CMs on the Land of Julana: माजरा खाप पंचायत जींद हरफूल जाट जुलानी की याद में जींद में नरवाना रोड अपोलो चौक पर चौधरी हरफूल जाट जुलानी के नाम से बड़ा गेट बनवाने के लिए खाप पंचायतों ने अध्यक्ष नगर पालिका व डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा से मांग की है।
दीन-दुखियों को सहारा दिया
माजरा खाप पंचायत के प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू, कण्डेला खाप पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, दिलबाग सिंह कुंडू, सुरेश बहबलपुर, बसाऊ राम लाठर, जितेंद्र छातर आदि ने कहा कि आज जो गाय बची हुई है, वो हरफूल जाट जुलानी की देन है। जिन्होंने 17 गौहत्थे तोड़े औरर कसाइयों को मौत के घाट उतारा। समाज विरोधी लोगों को भी सबक सिखाता दीन-दुखियों को सहारा दिया।
सवा शेर की उपाधि से नवाजा
बहनों की रक्षा की खापों नै उन्हें सवा शेर की उपाधि से नवाजा और इन्हीं मुकद्मे में 27 जुलाई 1936 को अंग्रेजी सरकार ने फिरोजपुर जेल में उन्हें फांसी पर लटका दिया। ऐसा देव पुरूष की याद में उनके जुलानी गांव के रोड पर बड़ा गेट बनना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढिय़ां जान ले ये महा पुरुष कौन था।
ज्ञापन माजरा खाप पंचायत के सौंपा Two CMs on the Land of Julana
माजरा खाप पंचायत जींद के महासचिव महेंद्र सिंह सहारण और प्रैस प्रवक्ता समुंद्र सिंह फोर ने बताया कि इस विषय को लेकर विगत समय में नगरपालिका के चेयरमैन को एक ज्ञापन माजरा खाप पंचायत के सौंपा था और मांग की गई थी कि अपोलो रोड या जहां जुलानी के लोग कहें। वहा बड़ा गेट बनवाया जाए।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में