हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी रह चुके है प्रसाद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के नए मुख्य सूचना आयुक्त टीवीएसएन प्रसाद होंगे। हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीवीएसएन प्रसाद के नाम पर मुहर लगी। विपक्ष की ओर से इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा शामिल हुए। टीवीएसएन प्रसाद इससे पहले हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी रह चुके है। सरकार जल्द ही मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर आॅर्डर जारी कर सकती है। मीटिंग के बाद पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि मुख्य सूचना आयुक्त समेत 6 नाम तय हुए हैं। राज्यपाल को इन नामों के बारे में सूचना दी जाएगी।

राज्यपाल से मिले प्रसाद

शाम को टीवीएसएन प्रसाद गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने पहुंचे। टीवीएसएन प्रसाद 1988 बैच के आईएएस अफसर थे। वह पिछले साल दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर, 2024 को चीफ सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए।

यह भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में चलेंगी लू