Earthquake Update: तुर्किये-सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 46 हजार पार

0
347
Turkey Syria Quake Feb.19 Update
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 46 हजार पार कर

आज समाज डिजिटल, अंकारा, (Turkey Syria Quake Feb.19 Update): तुर्किये और सीरिया में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 46 हजार पार कर गई है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार तुुर्किये के अंताक्या शहर के पास डेमिरकोप्रु गांव में भूकंप से इतनी तबाही हुई है कि जमीन में बड़ी दरार आ गई है और गांव दो हिस्सों में बंट गया।

  • जिंदा लोगों की तलाश अब आखिरी चरण में 
  • तुर्किये में 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
  • 13 दिन बाद तीन लोगों को जिंदा बाहर निकाला

13 फीट नीचे धंसे घर, जमीन से पानी ऊपर आया

रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां घर 13 फीट नीचे धंस गए और जमीन के नीचे से पानी ऊपर आ गया। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तुर्किये का दौरा करेंगे और भूकंप के बाद दोनों देशों को दी जाने वाली मदद व राहत पैकेज पर वह चर्चा करेंगे।

घाना के फुटबॉलर क्रिश्चियन आत्सु का शव मिला

घाना देश के फुटबॉलर क्रिश्चियन आत्सु का शव तुर्किये के हताय में मिला है। भूकंप से उनका घर तबाह हो गया था। 31 साल के आत्सु ने सितंबर में ही टर्किश सुपर लीग क्लब जॉइन किया था। इसी बीच तुर्किये में रेस्क्यू टीम ने 13 दिन बाद तीन लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला है। इनमें एक बच्चा है। अब लोग भूकंप के कारण मलबे में दबे अपने लोगों के जिंदा बचने की उम्मीदें खो चुकें हैं। मलबे के नीचे दबे जिंदा लोगों की तलाश अब आखिरी चरण में है। इसके बाद शवों के ही मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

भूकंप के बाद से आ चुके हैं 4700 आफ्टरशॉक

तुर्किये की डिजास्टर एजेंसी के हेड ओरहान तातर ने शुक्रवार को बताया कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से 4700 आफ्टरशॉक आ चुके हैं। उन्होंने कहा, हर चार मिनट में एक आफ्टरशॉक आ रहा है। इनमें से ज्यादातर की तीव्रता 4 से ज्यादा की रही है। बता दें कि भूकंप के कारण तुर्किये में 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सीरिया में 5,800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। तुर्किये में एक करोड़ 30 लाख लोग 10 राज्यों में डिसप्लेस हो चुके हैं। वहीं अब तक 8 हजार लोगों को बचाया गया है।

ये भी पढ़ें :  Supreme Court: इमरजेंसी आर्बिट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए विधायिका

ये भी पढ़ें :  उत्तर भारत के पहाड़ों में बारिश व देश के अन्य कई राज्यों में गर्मी ने दी दस्तक

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE