आज समाज, नई दिल्ली: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है स्टार प्लस का आइकोनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। 2000 से 2008 तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस पॉपुलर फैमिली ड्रामा का सीजन 2 अब बिल्कुल नए अंदाज़ में सामने आने जा रहा है। खास बात यह है कि शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के रूप में दिखाई देंगी – लेकिन इस बार एक अपडेटेड और ज्यादा पावरफुल वर्जन के साथ।

एकता कपूर ने किया बड़ा अपडेट

एक इंटरव्यू में निर्माता एकता कपूर ने खुलासा किया कि इस बार तुलसी का किरदार न केवल पारिवारिक रिश्तों को दर्शाएगा, बल्कि समाज में जरूरी बदलाव लाने वाले मुद्दों पर भी बात करेगा। “हम चाहते थे कि लोग तुलसी को एक नए रूप में देखें – जो आज की पीढ़ी से जुड़े सवाल पूछे, समाज की सोच को टटोले और महिलाओं की आवाज़ को बुलंद करे। वो एक पावरफुल कैरेक्टर थी, और अब और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गई है,” — एकता कपूर

शो के जरिए यादों को फिर से ताजा करना

एकता ने आगे कहा कि इस शो के जरिए वो उन यादों को फिर से ताजा करना चाहती हैं, जिन्होंने भारतीय टेलीविजन को नई पहचान दी थी। उन्होंने बताया, “हम कुछ छोटे लेकिन प्रभावशाली एपिसोड्स के जरिए वह मैजिक फिर से लाना चाहते थे, जो कभी इस शो का हिस्सा था। साथ ही यह टीवी इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट भी है, जिसने हमें बहुत कुछ दिया है।”

प्रीमियर 29 जुलाई 2025 से

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर होगा। शो का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ के किरदार में दमदार अंदाज़ में नजर आईं। हालांकि शो के अन्य किरदारों की कास्टिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।