कहा, सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शारा से जल्द करेंगे मुलाकात
US to lift sanctions on Syria (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने मध्य पूर्व दौरे पर सबसे पहले सऊदी अरब पहुंचे हैं। ट्रंप सऊदी अरब के अलावा कतर और संयुक्त अरब अमीरात का भी दौरा करेंगे। मंगलवार को जहां अमेरिका और साउदी अरब के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई अहम बयान भी दिए। एक तरफ जहां ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों बनी युद्ध की स्थिति को अमेरिका ने हल कराया है वहीं उन्होंने कहा कि वे सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंध जल्द ही हटा देंगे।
हम सीरिया की नई सरकार से संबंध सामान्य करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह सीरिया की नई सरकार के साथ संबंध सामान्य करेंगे। देश को शांति स्थापित करने का मौका देने के लिए प्रतिबंध हटाएंगे। ट्रंप सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शारा से मुलाकात भी करेंगे। उन्होंने पिछले साल बशर असद के शासन को उखाड़ फेंका था। ट्रंप ने कहा कि सुलह का प्रयास सऊदी अरब के शासक क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के आग्रह पर किया गया है। उन्होंने सीरिया की नई सरकार की सफलता को लेकर उम्मीद जाहिर की और शुभकामनाएं दीं। यह घटनाक्रम शारा के लिए बड़ा प्रोत्साहन है। उन्हें 2003 में अमेरिका के नेतृत्व वाले इराक आक्रमण के बाद विद्रोह में भूमिका के लिए जेल में डाला गया था।
सऊदी अरब अमेरिका में करेगा 600 अरब डालर का निवेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (शहजादे) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करके अपनी चार दिनी पश्चिम एशियाई यात्रा की शुरूआत की। ट्रंप ने सऊदी अरब के साथ रणनीतिक आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। सऊदी अरब भी अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा। अमेरिका-सऊदी अरब के बीच 142 अरब डॉलर का रक्षा सौदा हुआ है। ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने, गाजा में युद्ध को समाप्त करने, तेल की कीमतों को कम करने और अन्य चुनौतीपूर्ण मुद्दों पर भी वार्ता की। बातचीत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने, गाजा में युद्ध को समाप्त करने, तेल की कीमतों को थामने के लिए अमेरिकी प्रयासों पर नजर रखने का लक्ष्य बना है।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोने की कीमत में आई 659 रुपए की कमजोरी