• एक बांग्लादेशी स्मगलर घायल, दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार

Two Bangladeshi Smugglers Killed In Tripura, (आज समाज), अगरतला: दक्षिण त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो संदिग्ध बांग्लादेशी तस्करों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में एक बांग्लादेशी घायल भी हुआ, जबकि दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के अमजदनगर (Amjadnagar) में हुई।

रोकने की कोशिश पर हिंसक हुए तस्कर

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बीएसएफ के जवान सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे थे, तभी उन्होंने तस्करी का एक बड़ा प्रयास देखा। जैसे ही उन्होंने इसमें संलिप्त आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तस्कर हिंसक हो गए। स्थिति को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिसमें 3 तस्कर घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को उनके साथी बांग्लादेश वापस ले गए।

मौके से 15 लाख रुपए की दवाएं बरामद

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि उन्हें बांग्लादेश के परशुराम उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनमें से एक और की मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति का वहीं इलाज चल रहा है। अधिकारी के मुताबिक मौके से 15 लाख रुपए मूल्य की दवाओं की एक खेप बरामद की गई है।

बीजीबी अधिकारियों ने गोलीबारी पर जताई चिंता

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मौके पर ही मारे गए बांग्लादेशी तस्कर का शव शुक्रवार को बीजीबी अधिकारियों की मौजूदगी में पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि एक कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग भी हुई और बीजीबी अधिकारियों ने गोलीबारी पर चिंता व्यक्त की।

सीमा पर कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तस्करी

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, हमने बीजीबी के समक्ष अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, तस्करों के हिंसक होने पर बीएसएफ को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। त्रिपुरा पुलिस (Tripura Police) के सहायक महानिरीक्षक (AIG) (कानून व्यवस्था) रणधीर देबबर्मा (Randhir Debbarma) ने बताया कि तस्करी के प्रयास के सिलसिले में दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : Tripura News: अगरतला रेलवे स्टेशन से एक महिला सहित 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार