आरबीआई ने दी जानकारी, बीते सप्ताह 3.049 अरब डॉलर कम हुआ मुद्रा भंडार

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा एक बार फिर से लागू की जा रही टैरिफ दरों ने विश्व में आर्थिक अनिश्चित्ता को बढ़ा दिया है। इसी उठापटक के बीच बीते सप्ताह भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट की बात करें तो भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.049 अरब डॉलर घटकर 699.736 अरब डॉलर रह गया।

पिछले सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार 4.849 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 702.784 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था। आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा भंडार ने सितंबर 2024 के अंत में 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूया था। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 4 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.537 अरब डॉलर घटकर 591.287 अरब डॉलर रह गईं।

शेयर बाजार की निराशाजनक क्लोजिंग

बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं हुआ। एक दो दिन यदि छोड़ दिए जाएं तो शेयर बाजार गिरावट में ही रहा। सोमवार को शुरू ही गिरावट शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 748.03 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 82,442.25 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार आईटी, आॅटो और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली से प्रभावित हुआ।

सोने और चांदी में तेजी जारी

सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना जहां 700 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं चांदी अपने पिछले मुल्य से 1500 रुपए प्रति किलो ऊपर 1,05,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।