बच्ची सहित ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या

Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : पटियाला में एक दर्दनाक घटना में एक महिला ने अपनी आठ माह की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसमें मासूम बच्ची की भी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान गुरप्रीत कौर (25) और उसकी बेटी के रूप में हुई है।

प्राथमिक जांच में यह आया सामने

पुलिस जांच में सामने आया कि गुरप्रीत कौर का उसका पति के साथ विवाद चल रहा था। वहीं परिवार का आरोप है कि गुरप्रीत कौर के पति धरमिंदर सिंह के किसी और लड़की से अवैध संबंध थे। इसके चलते दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था। धरमिंदर सिंह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर से तलाक मांग रहा था। तालाक न देने पर वह उससे मारपीट करता था। पटियाला जीआरपी थाना के इंचार्ज जसविंदर सिंह के मुताबिक परिवार के बयान पर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

दोनों ने 5 साल पहले की थी लव मैरिज

जसविंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत कौर ने करीब पांच साल पहले धरमिंदर सिंह निवासी गांव धामोमाजरा के साथ लव मैरिज की थी। इस शादी से दोनों के एक चार साल का लड़का और आठ माह की बच्ची थी। विवाहिता के पिता कुलवंत सिंह का आरोप है कि उनके दामाद के साथ काम करने वाली एक लड़की के साथ दामाद के अवैध संबंध थे। इसका पता जब गुरप्रीत कौर को लगा, तो उसने विरोध किया था। इसके बाद पति-पत्नी में अक्सर विवाद रहने लगा और बात मारपीट पर पहुंचने लगी। इसी के चलते उनकी बेटी ने तंग आकर अपनी बच्ची सहित आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : वातावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी : कटारूचक्क