Yogi Adithyanath resigns-Priyanka Gandhi: पुसिस द्वारा गैंगरेप पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कराना अमानवीय, योगी दें इस्तीफा- प्रियंका गांधी

0
157

यूपी में अपराधियों के हौसलेकितने बुलंद है यह आए दिन देखने को मिल जाता है। अपराधियों में कोई खौफ पुलिस का प्रशासन का कोई डर नहीं दिखाई देता है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की का गैंगरेप और उसके बाद उसके साथ की गई बर्बरता ने एक बार फिर सभी को निर्भया की याद दिलाई। लोगों में गुस्सा और पीड़ा भी दिखी। मंगलवार को गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद यूपी पुलिस नेदेर रात उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि उसके परिजनों भी वहां मौजूद नही ंथे। जबरदस्ती पुलिस ने शव का अंतिम संसकार देर रात किया जबकि घर वाले और गांव वाले शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हो रहे थे। इस बर्बर मामले पर कांग्रेस की यूपी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। योगी सरकार पर आरोप लगाया और यहां तक कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की। उन्होंन ेपुलिस द्वारा जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार कराना घोर अपमान बताया। प्रियंका गांधी ने ट्विट करते हुए कहा है कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया।प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया। घोर अमानवीयता। आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया।अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया। योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो। आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।

SHARE