Through video conference, PM inaugurates Fiber scheme till home, Bihar gets Rs 14258 crore: वीडियो कॉन्फ्रेंसि के माध्मय से पीएम ने किया घर तक फाइबर योजना का भी शुभारंभ, बिहार को मिली 14258 करोड़ की सौगात

0
280

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बिहार को केंद्रकी ओर से कई सौगाते मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक वीडियो कॅन्फ्रेंसिंग केमाध्यम से ‘घर तक फाइबर’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने 14,258 करोड़ रुपए की 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी कियाक। ‘घर तक फाइबर’ 45,945 गांवों को आॅप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। शिलान्यास होने वाली योजनाओं में तीन महासेतु में गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु के समानांतर और फुलौत का चार लेन का पुल शामिल हैं। जबकि चार सड़कों आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया व कन्हौली-रामनगर का शिलान्यास वर्चअल रूप से पीएम ने कियाप्। शामिल है। केंद्र की सौगात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी तारीफ की और कहा कि यह आम आदमी के हक में काम हुआ। जब लाभ मिलेगा तब चीजें स्‍पष्‍ट होंगी। उन्होंने कहा कि किसान जहां चाहे, अपना सामान बेच सकता है। हमने बिचौलियों को खत्‍म कर दिया। अब तो पूरे देश में खत्‍म किया जा रहा है। वहीं सुशील मोदी ने अपने भाषण में राज्यसभा में कल हुए हंगामे का जिक्र किया और कहा कि सभापति हरिवंश जी का बिहार और पूरे देश में सम्मान है। कल संसद में उनके साथ हुई घटना के लिए अघोषित रूप से बिहार के लोगों को चोट लगी है। बिहार की जनता विपक्ष को उचित जवाब देगी।

SHARE