The situation on the India-China border is fully under control – Army Chief General MM Narwane: भारत-चीन सीमा पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है- सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे

0
238

नई दिल्ली। चीन के साथ लद्दाख में भारत का तनाव चल रहा है। लद्दाख सीमा पर चीन और भारत की सेना आमने-सामने हैं। सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसेसमय में भारतीिय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे ने चीन से संबंधित बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आगे उन्होंने कहा कि चीन के साथ कोर कमांडर स्तर की वार्ता के साथ वार्ता चल रही है। आगे उन्होंने काह कि हम निरंतर बातचीत के माध्यम से सभी कथित मतभेदों को समाप्त कर लेंगे। गौरतलब है कि 6 जून को भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की अ‍ोर से कमांडर मेजर जनरल लियू लिन शामिल हुए थे। इस वार्ताके बाद चीन और भारत की ओर से सकारात्मक रुख अपनाया था। हालांकि जमीनी स्तर पर त्वरित परिणाम नहीं निकला है। ऐसे में दोनों देश सीमा विवाद को लेकर कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत को जारी रख सकते हैं। इस दौरान सोमवार को रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह नेकहा कि चीन के साथ वार्ता सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर जारी है। 6 जून की वार्ता बहुत सकारात्मक थी और दोनों देशों ने एक-दूसरे को आश्वस्त करते हुए जारी तनाव को सुलझाने के लिए वार्ता जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा था, ‘देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और हम भारत के गौरव और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे।’

SHARE