महाराष्ट्र में बारिश की तबाही से अब तक 138 की मौत, उद्धव ठाकरे लेंगे हालात का जायजा

0
419
Uddhav-Thackeray
Uddhav-Thackeray

आज समाज डिजिटल

मुंबई। महाराष्ट्र में आई आफत की बारिश में अब तक अलग-अलग घटनाओं में 138 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रायगढ़ जिला बुरी तरह प्रभावित है, जहां महाड के केवल तलाई गांव में ही लैंडस्लाइड से करीब 49 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों लापता हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शनिवार को बाढ़ प्रभावित महाड का जायजा लेने जाएंगे। रायगढ़ में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने आज 12 बजे हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जाएंगे। राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश और मानसून से संबंधित हादसों के कारण अब तक कम से कम 138 लोग मारे गए हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में तलाई गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण अबतक 49 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि भूस्खलन की इस घटना में अब भी 47 लोग लापता हैं और 12 घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। इधर, मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है और माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में अबतक 9 हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। फिलहाल, राज्य में लोगों को बारिश से कोई राहत मिलती नहीं नजर आ रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जो पहले से बारिश से सराबोर हैं। आईएमडी के मुताबिक अत्यधिक भारी बारिश का पूवार्नुमान व्यक्त किया है और एहतियाती उपायों की सिफारिश की है। अगले 24 घंटों के लिये तटीय कोंकण इलाके में रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ ही पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

SHARE